न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (Maharashtra BJP President Chandrakant Patil) ने आज (22 दिसंबर 2021) कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को अपने पद से हट जाना चाहिए और किसी और को तब तक प्रभार देना चाहिए जब तक कि वो ठीक न हो जाये। पाटिल ने कहा कि राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम ठाकरे की गैरमौजूदगी “नाजायज़” है। पाटिल ने विधान भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया।
चंद्रकांत पाटिल ने आगे कहा कि- अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Maharashtra Legislature) में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें काम करने के लिये किसी और का नाम नॉमिनेट करना चाहिए। ये उचित है कि मुख्यमंत्री विधायिका की कार्यवाही में गैरमौजूद रहें, लेकिन हम सत्र के दौरान उनकी पूरी तरह से मुख्यमंत्री की गैरमौजूदगी को मंजूर नहीं करेगें।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा कि सीएम ठाकरे को शिवसेना (Shiv Sena) या उनके परिवार में किसी और को चार्ज देना चाहिये। उन्हें [मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे] कांग्रेस और एनसीपी पर भरोसा नहीं है क्योंकि वो पद नहीं छोड़ सकते हैं। राज्य मंत्री और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को प्रभार दिया जा सकता है।”
भाजपा के राज्य प्रमुख ने ये भी कहा कि वे विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रिया में कथित भष्ट्राचार (Alleged corruption in recruitment process) का भी मुद्दा उठायेगें। इस मामले में कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और सेवानिवृत्त अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हम सत्र के दौरान इस मुद्दे को जरूर उठायेगें। हम सीबीआई से जांच की मांग करेंगे क्योंकि कुछ साल पहले हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया (Police Recruitment Process) भी जांच के दायरे में है।
हालांकि राज्य के एक मंत्री ने पाटिल के दावे को खारिज कर दिया और कहा कि सीएम ठाकरे की सेहत अच्छी हैं और उन्हें किसी और को मुख्यमंत्री पद का प्रभार (Chief Minister's charge) नहीं सौंपना चाहिये।
गौरतलब है कि 61 वर्षीय सीएम ठाकरे सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी (Cervical Spine Surgery) से उबर रहे हैं। करीब तीन हफ्ते पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह बता दे कि सीएम ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले कैबिनेट बैठक और विधायकों के लिये हुई चाय पार्टी में हिस्सा लिया।