न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): असली महिला सशक्तिकरण दिखाते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की अब पुरुष टुकड़ी के अलावा महिला कमांडो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गांधी परिवार को जेड प्लस सुरक्षा (Z-Plus Security) प्रदान करेंगी। ये पहली बार है जब सीआरपीएफ वीवीआईपी सुरक्षा के लिये महिला कमांडो तैनात करेगी। शुरुआत में इन महिला कमांडो को सुरक्षा प्राप्त लोगों के घरों पर तैनात किया जायेगा। महिला कमांडो के पहले बैच में 32 महिला सुरक्षाकर्मी है।
सभी महिला कमांडो ने निहत्थे लड़ाई, तलाशी और खास हथियारों से फायरिंग करने में अपना 10 हफ़्ते का प्रशिक्षण अभी पूरा किया है और 15 जनवरी तक ये तैनाती के लिये तैयार हो जायेगी। सीआरपीएफ की सभी महिला कमांडो (Women Commandos) जेड प्लस सुरक्षा हासिल अमित शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मनमोहन सिंह को अपनी सेवायें मुहैया करवायेगें।
महिला कर्मी, जिन्होंने वीआईपी सुरक्षा के सभी पहलुओं को कवर करते हुए हाल ही में एक अनिवार्य कोर्स किया है, ये महिला कमाडों वीवीआईपी के साथ उन राज्यों में उनके चुनावी अभियान के दौरे पर भी जी सकती हैं जहां निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होने वाले हैं।
महिला कमांडो वीआईपी सुरक्षा हासिल लोगों के घरों की सुरक्षा करेगी साथ ही सफर के दौरान महिला आगंतुकों की तलाशी भी लेंगी। बता दे कि गांधी परिवार और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह से नवंबर 2019 में विशेष सुरक्षा समूह (Special Protection Group- SPG) की सुरक्षा छीन ली गयी थी, जिसके बाद उन्हें सीआरपीएफ का जेड प्लस कवर मुहैया करवाया गया था।