न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): सहारनपुर पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Akash Tomar) की मजबूत पुलिसिया कार्रवाई के चलते बलात्कारी को कोर्ट ने सख़्त सज़ा मुकर्रर की। बता दे कि थाना चिलकाना में 28 फरवरी 2018 को असलम के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईपीसी (POCSO Act and IPC) के तहत बलात्कार का मुकदमा रजिस्टर्ड किया गया।
चूंकि मामले में पीड़िता नाबालिग थी, इसीलिये सहारनपुर जिले में एसएसपी का कार्यभार संभालते ही एसएसपी आकाश तोमर ने इस मामले की निजी तौर पर मॉनिटरिंग की और पीड़िता को जल्द इंसाफ दिलाने के लिये निजी तौर पर प्रयास तेज कर दिये।
इन सभी कवायदों के नतीजन माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Additional District and Sessions Judge) ने बीते बुधवार (22 दिसंबर 2021) अभियुक्त असलम को 03 साल 11 महीने जेल और 5 हजार रूपये का जुर्माना सुनाया। इस फैसले के साथ ही इलाके के लोगों का विश्वास पुलिस व्यवस्था में काफी बढ़ गया।
पीड़िता के परिजनों ने जिला पुलिस के प्रयासों के लिये आभार जताया। बता दे कि एसएसपी के निर्देशों पर पीड़ित परिवार को जिला पुलिस के द्वारा सुरक्षा भी मुहैया करवायी गयी। साथ ही मामले के गवाहों को भी सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने अपनी निगरानी में लगातार रखा।