न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने हाल ही में बीते सोमवार (20 दिसंबर 2021) को हुई लूटपाट की वारदात को सुलझा लिया है। बता दे कि बैंक में करने वाले विकास कुमार ने नकुड़ थाना में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवायी थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के दम पर उनसे 33165 पैसे और बैंकिंग टैबलेट (Banking Tablet) छीन लिया। और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये।
लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आयी, जिसके बाद अभियुक्तों की धरपकड़ की कवायदें तेज हो गयी। इसी क्रम में थाना नकुड़ पुलिस ने आरोपियों को ईदगाह के पास खाली पड़े मकान से हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस टीम (Police Team) को हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा, जिसके कारण कुछ देर के लिये दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ के हालात बन गये। पकड़े गये अभियुक्तों का नाम दीपक, अनिल और सुमित बताया जा रहा है। तीनों ही मौहल्ला सुजातपुरा (Mohalla Sujatpura) के रहने वाले बताये जा रहे है। तफ्तीश और
पूछताछ (Investigation And Inquiry) के दौरान अभियुक्तों के पास से लूट के 32,500/-रुपये नगद, टैबलेट, प्लेटिना बाइक, 315 बोर का अवैध तमंचा (Illegal Firearm), एक जिन्दा कारतूस और दो नाजायज चाकू बरामद किये गये। अपने इकबालिया बयान ने तीनों ने बैंक कर्मी से लूटपाट करने की बात कबूल कर ली। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास (Criminal History) की जानकारी जुटायी जा रही हैं। जल्द ही तीनों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट बनाकर कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।