Ludhiana: लुधियाना कोर्ट परिसर में बड़ा धमाका, दो लोगों की मौके पर ही मौत

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): लुधियाना कोर्ट परिसर (Ludhiana Court Premises) में आज (23 दिसम्बर 2021) हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। धमाका लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक वॉशरूम के अंदर हुआ। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि धमाका एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) में आग लगने के बाद हुआ। हालांकि एक चश्मदीद (Eye witness) के मुताबिक धमाका कुछ असामाजिक तत्वों की करतूत है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी अभी तक धमाके की असल वज़ह का पता नहीं लगा पाये हैं।

इलाके में धमाके की आवाज़ सुनकर कोर्ट के बाहर भीड़ जमा हो गयी। मौके से आये एक वीडियो में छह मंजिला इमारत से धुंआ निकलता दिख रहा है। घायलों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। दोपहर करीब 12 बजे हुआ ये धमाका काफी शक्तिशाली था, क्योंकि इसके कारण वॉशरूम की दीवारें टूट गयी और खिड़की के शीशे टूट गये। फोरेंसिक टीम (Forensic Team) भी मौके पर पहुंच गयी है और इलाके की जांच कर रही है।

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) ने जानकारी दी है कि वो लुधियाना में विस्फोट स्थल का दौरा करेंगे और साथ ही उन्होनें उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More