न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने आज (23 दिसम्बर 2021) चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh’s birth anniversary) के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग की। इस मामले पर सपा सुप्रीमो ने ट्विट कर लिखा कि- परम आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी की जंयती पर उन्हें याद करते हुए हार्दिक श्रद्धा-सुमन! हम आज ‘किसान दिवस’ (Kisan Diwas) के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करनेवाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने की पुरज़ोर माँग करते हैं।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने भी चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें "किसानों के अधिकारों और हितों की मजबूत आवाज" कहा। साल 2001 में भारत सरकार ने 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) के रूप में मनाने का ऐलान किया था। चौधरी चरण सिंह के किसानों के उत्थान और कृषि क्षेत्र के विकास में योगदान को मान्यता देने के लिये तत्कालीन सरकार ने ये फैसला लिया था।