न्यूज डेस्क (प्रियवंदा गोप): हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) की पकड़ में एक फर्जी पत्रकार आया। जो जिले में लंबे समय से आम लोगों से ठगी कर रहा था। बता दे कि आज (23 दिसम्बर 2021) पीड़िता सुमन से खब़र चलाने के एवज़ में फर्जी पत्रकार असगर आलम (Fake Journalist Asghar Alam) ने दस हज़ार रूपये ले लिये। जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसने थाना सदर बाज़ार में लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज करवायी।
पीड़ित महिला से शिकायत मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सदर बाज़ार हरेन्द्र सिंह (In-charge Inspector Sadar Bazar Harendra Singh) की अगुवाई में पुलिस टीम ने असगर आलम की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। अभियुक्त के संदिग्ध ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा। अब सहारनपुर पुलिस ने आरोपी फर्जी पत्रकार के खिलाफ चार्जशीट में आईपीसी (IPC) की धारा 420/406 लगायी। जिसके बाद अब जल्द ही पुलिस उसे कोर्ट के सामने पेश करेगी। इसके साथ ही पुलिस और लोगों को भी तलाश रही है, जो कि इस फर्जी पत्रकार के चुंगल में फंस चुके है।