एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): पाकिस्तान के पंजाब प्रांत (Punjab province of Pakistan) में बीते 24 घंटों के दौरान 1,000 से ज़्यादा सड़क हादसे (Road Accidents) हुये, जिसमें कम से कम 11 लोगों की जान चली गयी और 1016 घायल हो गये। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक घायल लोगों में से 576 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया गया। जबकि 440 नाबालिग घायलों का घटना स्थल पर इलाज किया गया।
छानबीन में सामने आया कि इन सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों में 425 ड्राइवर, 46 कम उम्र के ड्राइवर, 136 पैदल यात्री और 466 यात्री शामिल थे। आंकड़े बताते हैं कि लाहौर (Lahore) में 222 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 220 लोग हादसे की चपेट में आ गये। इसके बाद अगले पायदान पर मुल्तान (Multan) का नंबर आता है, जहां कुल 78 सड़क दुर्घटनायें हुई जिसमें 74 लोग इसकी जद में आ गये। इसके बाद फैसलाबाद (Faisalabad) में 72 सड़क हादसे हुए जिसमें 76 इसकी चपेट में आ गये।
हाल ही में पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से, खासकर खुले इलाकों में घना कोहरा (Thick Fog) छाया हुआ है, जिससे सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। इस बीच खराब रखरखाव वाले वाहन, जर्जर सड़कें और सड़क सुरक्षा उपायों की लापरवाही पाकिस्तान में सड़क हादसे की अहम वज़हों में शुमार है।