एजेंसियां/न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): तालिबान (Taliban) ने आज (28 दिसंबर 2021) प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी, जो काबुल में एक इमारत के पास “रोजगार, खाना और आज़ादी” की मांग कर रहे थे। रूसी मीडिया (Russian Media) के मुताबिक “तालिबान ने विरोध को रोकने या दबाने के लिये प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी। इस दौरान प्रदर्शन को फिल्मानें की मंजूरी नहीं दी गयी थी।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, “रोजगार, खाना और आजादी” की मांग को लेकर मंगलवार को महिलायें धरने पर निकलीं। रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक (Russian news agency Sputnik) के अनुसार अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी है।
बता दे कि अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात (Islamic Emirate of Afghanistan) ने महिला मामलों के मंत्रालय को भंग कर दिया है और दूसरे मंत्रालय में तब्दील कर दिया है, जो कि अब कट्टर इस्लामिक धार्मिक मामलों को देखता है। जिससे उदारवादी अफगानी महिला समुदायों (Liberal Afghan women’s communities) में भारी नाराजगी है।
बीते गुरुवार को तालिबान ने शांति मामलों के मंत्रालय, संसदीय मामलों के मंत्रालय, स्वतंत्र चुनाव आयोग और स्वतंत्र चुनाव शिकायत आयोग समेत कई मंत्रालयों और चुनावी निकायों को भंग करने का फैसला किया था।