Uttar Pradesh: हैरतअंगेज मामला, साइकिल मालिक को मिला डेढ़ लाख रूपये रोड टैक्स जमा करवाने का नोटिस

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया शहर के दिबियापुर नगर पालिका इलाके के सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (Assistant Regional Transport Officer- ARTO) से 1,51,140 रुपये का रोड टैक्स भरने का नोटिस मिलने पर एक साइकिल मालिक (Cycle Owner) दंग रह गया। दिबियापुर के पास सेहुद गांव के निवासी सुरेश चंद्रा के पास एक साइकिल है, लेकिन उन्हें जून 2014 और सितंबर 2021 का मोटर वाहन टैक्स 1.5 लाख रुपये चुकाने का नोटिस मिला।

नोटिस एआरटीओ द्वारा 16 सितंबर को जारी किया गया था और हाल ही में तीन दिन पहले ये सुरेश चंद्रा को मिला। सुरेश को ठीक से इंगलिश पढ़नी नहीं आती इसलिये उन्होनें नोटिस पढ़ने के लिये पड़ोसियों की मदद ली। जिसके बाद उन्हें पता लगा कि मोटर वाहन टैक्स (Motor Vehicle Tax) 1.5 लाख रुपये वाला नोटिस उनके 16 साल के बेटे सुधीर के नाम पर नोटिस जारी किया गया है।

बता दे कि सुरेश चंद्रा धर्मशाला में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर नौकरी करते है, चंद्रा के पास सिर्फ एक साइकिल है और उनके बेटे के पास कुछ भी नहीं है। नोटिस में कथित तौर पर 13 नवंबर 2012 को दावा किये गये वाहन की फिटनेस डेट (Vehicle Fitness Date) भी शामिल थी।

एआरटीओ के अधिकारी अशोक कुमार के मुताबिक ऐसा नोटिस जारी नहीं किया जाना चाहिए था, लेकिन साइकिल मालिक पर लगाये जा रहा जुर्माने में कहीं कोई गलती हुई है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की पूरी जांच की जायेगी और इस नोटिस को जारी करने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई (Strict Departmental Action) की जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More