न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Corona Crisis: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने आज (29 दिसंबर 2021) जानकारी दी कि देश में बीते 24 घंटों में 9,195 नये कोविड-19 के मामले सामने आये और इस दौरान 302 मौतें हुई। इसके साथ देश में अब तक कुल 3,48,08,886 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके है। साथ ही मरने वालों की तादाद 4,80,592 का आंकड़ा छू चुकी है।
मंत्रालय ने बताया कि देश मौजूदा एक्टिव केस लोड (Active Case Load) 77,002 है, जो देश के कुल पॉजिटिव केसों का 0.22 फीसदी है, जो मार्च 2020 के मुकाबले सबसे कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत में अब तक 781 ओमाइक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई हैं।
दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले (283) हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (167), गुजरात (73), केरल (65), तेलंगाना (62), राजस्थान (46), कर्नाटक (34), तमिलनाडु (34), हरियाणा (12), पश्चिम बंगाल (11), मध्य प्रदेश (9), ओडिशा (8), आंध्र प्रदेश (6), उत्तराखंड (4), चंडीगढ़ (3), जम्मू और कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2 ), गोवा (1), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1) और मणिपुर (1) से भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके है।
बीते 24 घंटों में 7,347 मरीज संक्रमण को मात देकर पूरी तरह सेहतमंद हो चुके है। बता दे कि अब तक कुल 3,42,51,292 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके है। फिलहाल कोरोना से ठीक होने की दर 98.40 प्रतिशत है, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक सबसे ज़्यादा है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (Weekly Positivity Rate) 0.68 प्रतिशत है और ये पिछले 45 दिनों से 1 प्रतिशत से भी कम है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.79 फीसदी है और पिछले 86 दिनों से ये 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में 11,67,612 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किये गये। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research-ICMR) के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 67,52,46,143 लोगों की कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) की जा चुकी है।
देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Nationwide Vaccination Campaign) के तहत अब तक कुल 143.15 करोड़ कोरोना टीके की खुराकें लोगों को दी गयी है। कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ। कुल मिलाकर देश में अब तक 1,43,15,35,641 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें से बीते 24 घंटों में 64,61,321 लोगों को टीके लगाये गये।