कन्नौज में SP के एमएलसी पम्पी जैन के घर पर इंकम टैक्स ने मारा छापा

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): समाजवादी पार्टी (SP) ने दावा किया कि आयकर अधिकारियों ने आज (31 दिसम्बर 2021) सुबह उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पम्पी जैन (Samajwadi Party MLC Pumpi Jain) के घर पर तलाशी ली। इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि-  “आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस की घोषणा की, भाजपा सरकार (BJP government) ने सपा एमएलसी पम्पी जैन की तलाशी शुरू कर दी। भाजपा का डर और गुस्सा साफ है। लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिये तैयार हैं!”

इससे पहले जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (Directorate General of GST Intelligence- DGGI) ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज और कानपुर में कारोबारी पीयूष जैन (Businessman Piyush Jain) के घर पर छापेमारी की थी। व्यवसायी पीयूष जैन के कब्जे से कथित तौर पर 194.45 करोड़ रुपये नकद, 23 किलोग्राम सोना और 600 किलोग्राम चंदन का तेल (Sandalwood Oil) जब्त करने वाले डीजीजीआई ने सोमवार (27 दिसम्बर 2021) को बताया कि आरोपी ने मंजूर किया है कि बरामद की गयी नकदी बिना करों का भुगतान किये माल की बिक्री से जुड़ी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More