Commercial LPG Cylinder: देशवासियों का नये साल का पहला तोहफा, सिलेंडर के दामों में आयी गिरावट

बिजनेस डेस्क (शौर्य यादव): नये साल पर उपभोक्ताओं के लिये कुछ राहत पहुँचाते हुए तेल मार्केंटिग कंपनियों ने 1 जनवरी 2022 से 19 किलोग्राम कर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती की है। आज से दिल्ली में कमिर्शियल सिलेंडर की कीमत 1998.50 रुपये होगी। दामों में कमी से  रेस्तरां, भोजनालयों और चाय की दुकानों को भारी राहत मिलेगी।

बता दे कि पिछले महीने 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये का इज़ाफा किया था। जिसके बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कर्मिशियल सिलेंडर की कीमतें 2,101 रुपये हो गयी थी। सिलेंडर की कीमतों में ये उछाल 2012-13 के बाद सबसे ज़्यादा कीमत बढ़ोत्तरी थी, जब इसकी कीमत लगभग 2200 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

हालांकि 14.2 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) वजन वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई और उनकी कीमतें अभी पहले की तरह बनी हुई है। इससे पहले बीते 1 नवंबर को 19 किलो वाले कर्मिशियल सिलेंडर की कीमतों में 266 रुपये की तेजी देखी गयी, जिसके बाद इसकी कीमत 2,000.50 रुपये हो गयी।

नई दर में कटौती के बाद 19 किलो के सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2,101 रूपये के मुकाबले 1,998.50 रूपये होगी। देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिये एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मासिक तौर पर बदलाव किया गया था। इससे पहले 1 अक्टूबर को 19 किलो के सिलिंडर के दाम 43 रुपये और 6 अक्टूबर को 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2.50 रुपये घटाये गये थे। 1 सितंबर को 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में 75 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More