न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) ने आज पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिये पांच उम्मीदवारों के साथ अपनी सातवीं लिस्ट जारी की। पार्टी ने राज्य की 117 सीटों के लिये अब तक 101 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
लिस्ट के मुताबिक सुखजिंदर राज सिंह लल्ली मजीठिया, मजीठिया विधानसभा से, डॉ अजय गुप्ता अमृतसर सेंट्रल (Amritsar Central) से, डॉ कश्मीर सिंह सोहल तरनतारन से, सुरिंदर सिंह सोढ़ी जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) से और डॉ बलजीत कौर मलोट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दे कि साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत (Complete Majority) हासिल किया और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया। आम आदमी पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal-SAD) सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि भाजपा को मात्र 3 सीटें ही मिलीं।