एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): इस्लामाबाद (Islamabad) की एक यूनिवर्सिटी में आज (3 जनवरी 2022) दो गुटों के बीच हुई लड़ाई में बड़ी संख्या में छात्र बुरी तरह जख़्मी हो गये। बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद में इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी (International Islamic University) में विरोध प्रदर्शन के दौरान ये झड़प हुई। चश्मदीदों के मुताबिक कुछ लोगों ने एकाएक चिल्लाकर माहौल को भड़का दिया, और अचानक से प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी और डंड़ों से हमला हमला कर दिया।
घटना के एक वीडियो सामने आया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वहां मची भगदड़ के दौरान छात्र एक दूसरे को घूंसे, लात मारते और धक्का देते हुए दिखायी दिये। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र नारे भी लगा रहे थे। यूनिवर्सिटी के रेक्टर के मुताबिक ये कथित लड़ाई पिछले हफ्ते कायदे आजम यूनिवर्सिटी (Quaid-e-Azam University) में हुई एक और हाथापाई के सिलसिले में शुरू हुई थी।
रेक्टर ने आगे कहा कि, “पुलिस वक़्त रहते मौके पर पहुंची और हालात को शांत किया। अब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन (University Administration) ये सुनिश्चित करेगा कि लड़ाई शुरू करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। विश्वविद्यालय किसी भी कीमत पर छात्र स्तर पर राजनीति (Student Politics) को बर्दाश्त नहीं करेगा।