न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Mini Lockdown: दिल्ली में कोविड-19 मामलों में इज़ाफे के बीच दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आज (4 जनवरी 2022) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे लागू रहेगा।
जारी आदेश के मुताबिक आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कहा जाएगा, जबकि प्राइवेट ऑफिस (Private Office) 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। इस बीच डीडीएमए ने 28 दिसंबर को दिल्ली में कविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (Graded Response Action Plan-GRAP) के तहत प्रतिबंध लगाये गये।
जाने ग्रैप लेवल-1 के तहत किस चीज़ की है मंजूरी, और किसकी की नहीं
विस्तृत योजना के मुताबिक मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Malls and Shopping Complexes) की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के आधार पर ऑपरेट करने की इजाज़त होगी। प्रत्येक नगर निगम को सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार खोलने की मंजूरी होगी, जिसे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जायेगा।
सभी सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स (Halls, Theaters and Multiplexes) बंद रहेंगे। सभी ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल (Auditorium and Assembly Hall) भी बंद रहेंगे। रेस्तरां में क्षमता फिर से घटकर 50 प्रतिशत हो जायेगी। रेस्तरां और ढ़ाबे (Restaurants and Dhabas) सुबह 10 से रात 8 बजे तक ही चल सकेगें। बार और स्पा (Bar And Spa) 50 फीसदी क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होंगे। निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित होंगे।
होटल क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) के तौर पर काम करेंगे। शादियों और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की अनुमति होगी। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) 50% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी, लेकिन कोई भी यात्री खड़ा होकर यात्रा नहीं करेगा। धार्मिक स्थल (Religious Place) खुले रहेंगे लेकिन भक्तों को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। ऑटो और टैक्सियों में सिर्फ 2 लोगों को जाने की अनुमति होगी।
बीते सोमवार (3 दिसंबर) को जारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से जानकारी सामने आयी कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में 4,099 नये कोविड-19 के मामले दर्ज किये, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) 6.46 फीसदी हो गयी। शहर में अब एक्टिव मामले 10,986 तक पहुँच गये हैं।
इसी क्रम में दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद 14,58,220 के आंकड़े पर पहुँच चुकी है। दिल्ली में एक कोरोना मरीज़ (Corona Patients) के मरने की खब़र सामने आ रही है। जिससे मरने वालों की तादाद 25,100 हो गयी है।