न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): देश में लगातार कोरोना मामलों में भारी इज़ाफा देखा जा रहा है। इसी के मद्देनज़र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने आज (4 जनवरी 2022) डॉक्टरों की शीतकालीन छुट्टी (Winter Vacation) को रद्द करने का ऐलान किया। बीते सोमवार (3 जनवरी 2022) को जारी एक नोटिस में एम्स दिल्ली ने सभी फैकल्टी मेम्बर्स को अस्पताल में तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर आने के निर्देश दिये है।
एम्स निदेशक (AIIMS Director) की मंजूरी से अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि- “दिनांक 22 और 27 दिसंबर के कार्यालय ज्ञापन (Office memorandum) की निरंतरता में ये सूचित किया जाता है कि सक्षम प्राधिकारी (Competent Authority) ने चल रहे कोविड-19 और ओमिक्रॉन महामारी (Omicron Epidemic) के कारण 5 से 10 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बचे हिस्से को रद्द करने का फैसला लिया है।”
देश में मंगलवार (4 जनवरी 2022) सुबह 124 मौतों के साथ 37,479 कोरोना मामलें एक दिन में सामने आये। जिसके बाद मरने वालों की कुल तादाद 4,82,017 हो गयी। इसके साथ ही दैनिक कोविड केसलोड (Daily Covid Caseload) में भी इज़ाफा देखा गया। बता दे कि बीते सप्ताह से कोरोना मामलों में दो गुना इज़ाफा देखा गया है। जिसके बाद एक्टिव कोविड केसलोड (Active Covid Caseload) 1,71,830 हो गया है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.49 फीसदी है।
पूरे देश में ओमीक्रोन संक्रमण की तादाद 1,892 तक पहुंच गयी है। हालांकि कुल ओमीक्रोन पॉजिटिव में से 766 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को कहा कि अब तक 23 राज्यों से ओमीक्रोन इंफेक्शन की जानकारी सामने आयी है।