न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): लक्ष्मी नगर से भाजपा विधायक अभय वर्मा (BJP MLA from Laxmi Nagar Abhay Verma) ने आज (4 जनवरी 2022) दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर “शकरपुर-लक्ष्मी नगर” करने की मांग की। घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर (BJP MLA from Ghonda Ajay Mahawar) ने भी बाबरपुर (Babarpur) का नाम बदलने की मांग की। महावर ने कहा, “इस विधानसभा क्षेत्र का नाम पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाना चाहिये। बाबर जैसे आक्रमणकारी के नाम पर विधानसभा क्षेत्र का नाम गुलामी का प्रतीक है।”
इससे पहले बीते सोमवार (3 जनवरी 2022) को दिल्ली विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आवारा पशुओं की समस्या को हल करने के लिये एक समिति का गठन किया जायेगा। बता दे कि दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र 3 जनवरी को दिल्ली विधानसभा के पुराने सचिवालय (Old Secretariat) स्थित विधानसभा भवन में शुरू हुआ।