Guru Gobind Singh के प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने की घोषणा, 26 दिसंबर को मनाया जायेगा ‘Veer Baal Diwas’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) के प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के शुभ अवसर पर घोषणा की कि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Baal Diwas) के रूप में मनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह साहिबजादों के साहस और न्याय की उनकी खोज के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है।”

PM Modi ने ट्वीट किया कि “आज, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष से, 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह उनके साहस के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है।”

साहिबजादा (Sahibzada) जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह को याद करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'वीर बाल दिवस' उसी दिन होगा जब इन "दो महान" ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने के बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि “वीर बाल दिवस उसी दिन होगा जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी एक दीवार में जिंदा सील करके शहीद हुए थे। इन दो महानुभावों ने धर्म के नेक सिद्धांतों से भटकने के बजाय मौत को प्राथमिकता दी।

प्रधानमंत्री ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर लिखा, “माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की बहादुरी और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्यपूर्ण हो। अधिक लोगों को उनके बारे में जानना समय की आवश्यकता है।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पटना यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई। उनका जीवन और संदेश लाखों लोगों को शक्ति देता है। मैं इस तथ्य को हमेशा संजो कर रखूंगा कि हमारी सरकार को उनके 350वें प्रकाश उत्सव को मनाने का अवसर मिला है।"

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More