IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में राहुल द्रविड़ का बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब विराट कोहली

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): IND vs SA: टीम इंडिया जल्द ही बड़ी चुनौती का सामना करने जा रही है, जब वो मंगलवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मुकाबले में मैदान पर उतरेगी। ऐतिहासिक रूप से मेन इन ब्लूज़ ने केप टाउन में कभी जीत दर्ज नहीं की है। न्यूलैंड्स में खेले गये पांच मैचों में भारत ने 3 हारे हैं और 2 गेम ड्रा किये हैं।

सेंचुरियन में जीत के बाद विराट कोहली की टीम को तीसरे टेस्ट में भी इतिहास की किताबें फिर से लिखनी होंगी। कोहली की बात करें तो उनकी अगुवाई में टीम फिर से नये रिकॉर्ड की इबारत लिखने की ओर है। साथ ही विराट दक्षिण अफ्रीका में एक ओर रिकॉर्ड भी तोड़ सकते है, जो कि फिलहाल मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) के बल्लेबाजी से जुड़ा हुआ है।

विराट कोहली को राहुल द्रविड़ से आगे निकलने के लिये सिर्फ 14 रन बनाने की जरूरत है, जो कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा स्कोरर हैं। द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 624 रन बनाए जबकि कोहली इस समय 611 रन पर बने हुए हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Master Blaster Sachin Tendulkar) भारत के लिये दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 46.44 की प्रभावशाली औसत के साथ 1161 रन बनाये। सचिन के इस कारनामे में तीन शतक और दो अर्धशतक भी शामिल हैं।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज (Test Series) नहीं जीती है। तीसरा टेस्ट इसलिए मेन इन ब्लू (Men In Blue) को एक बार मौका देता है ताकि साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया (Team India) के इतिहास को पहली बार रचा जा सके। इसके अलावा केपटाउन (Cape Town) में होने वाला आगामी मैच विराट कोहली का उनके करियर का 99वां टेस्ट मैच होगा, इसी के साथ ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में ऐतिहासिक तौर पर टन ऑफ टेस्ट कैप (Ton of Test Cap) की फेहरिस्त में शुमार हो जायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More