न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): ओडिशा में कोरोना (Corona) मामलों में तेजी से हुए इज़ाफे के साथ पुरी में जगन्नाथ मंदिर 10 जनवरी (सोमवार) से 31 जनवरी तक भक्तों के लिये बंद रहेगा। हाल ही में ये फैसला श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Shree Jagannath Temple Administration- SJTA) के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चटीसा निजोग बैठक में लिया गया।
पुरी के कलेक्टर समर्थ वर्मा (Puri Collector Samarth Verma) ने कहा कि सभी हितधारकों से राय लेने के बाद भक्तों के लिये मंदिर बंद करने का फैसला लिया गया क्योंकि हॉटस्पॉट समेत विभिन्न राज्यों से हजारों लोग मंदिर में आ रहे हैं। हालांकि मंदिर में दैनिक अनुष्ठान (Daily Rituals) परंपरा के मुताबिक सेवादारों द्वारा जारी रखा जायेगी।
पिछले कुछ दिनों के दौरान सेवकों और मंदिर प्रशासन (Temple Administration) के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की ख़बरें लगातार सामने आ रही थी, जिसके बाद चटिसा निजोग द्वारा ये फैसला लिया गया। मंदिर सिर्फ शनिवार को ही प्रभावी रूप से खुला रहेगा क्योंकि रविवार को मंदिर परिसर में सफाई होती है, इसलिये मंदिर प्रागंण रविवार को बंद रहता है। भक्तों के लिये मंदिर को फिर से खोलने के संबंध में फैसला महीने के आखिर में कोविड-19 हालातों की समीक्षा के बाद लिया जायेगा।
हाल में जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि ओडिशा (Odisha) ने सोमवार को 4,829 नये कोविड-19 मामले दर्ज किये गये, जो बीते दिन के मुकाबले मामूली से ज़्यादा है, जबकि लगातार तीसरे दिन ओडिशा में कोरोना संक्रमण से किसी तरह की मौत की कोई खब़र सामने नहीं आयी है। COVID-19 संक्रमण में मौजूदा उछाल के बीच राज्य में सकारात्मकता दर में मामूली गिरावट आयी है।
इसी क्रम में डेली पॉजिटिविटी रेट पिछले दिन के मुकाबले 6.72 प्रतिशत से घटकर 6.5 फीसदी हो गया है। राज्य के आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक ओडिशा में बीते रविवार (9 जनवरी 2022) को कोरोना संक्रमण के 4,714 नये मामले दर्ज किये गये, जबकि पिछले साल राज्य में 12 जून को 4,852 संक्रमण के मामले दर्ज किये गये थे।