बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): ऑटो, बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूत लिवाली से आज (10 जनवरी 2022) को भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स (Sensex) 469 अंक चढ़ा। सेंसेक्स 60,000 अंकों के साथ बाजार ने कारोबारी हफ़्ते की शुरुआत मजबूत और सकारात्मक नोट के साथ की। सुबह 10.50 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स 60,213.88 अंक पर कारोबार कर रहा था। बता दे कि बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 59,744.65 पर बंद हुआ, जिसके बाद इसमें 469.23 अंक या 0.79 फीसदी की बढ़त देखी गयी।
इससे पहले सेंसेक्स 60,070.39 अंक की तेजी के साथ खुला और सुबह के कारोबार में इसने 60,308.31 के उच्च स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 50 पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 17,812.70 अंकों पर बंद हुआ, जिसके बाद आज इसने 141.70 अंकों की बढ़त या 0.80 प्रतिशत का इज़ाफा देखा। जिसके बाद सेंसेक्स 17,954.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी-50 मजबूत सकारात्मक नोट पर 17,913.30 अंकों के साथ खुला और इसने 17,978.15 अंक के उच्च स्तर को छुआ। इस दौरान ऑटो, आईटी, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों (Auto, IT, Banking and Financial stocks) में खरीदारी में खासा उछाल देखा गया। मारुति सुजुकी के शेयर 3.49 फीसदी बढ़कर 8183.65 रुपये पर पहुंच गये। इंफोसिस के शेयरों (Infosys Shares) में भी 2.37 फीसदी की तेजी देखी गयी, जिसके बाद इसके शेयर 1856.10 रुपये पर पहुंच गये। आईटीसी के स्टॉक में भी 2.13 फीसदी का उछाल देखा गया, जिसके बाद कंपनी के स्टॉक 223.15 रुपये प्रति शेयर हो गया।
कंपनी द्वारा 12 जनवरी, 2022 को बायबैक प्रस्ताव (Buyback Offer) पर विचार करने की घोषणा के बाद टीसीएस के शेयर 0.98 फीसदी उछलकर 3890.80 रुपये प्रतिशेयर हो गये।
इस दौरान ये कंपनियां ने खासा मुनाफें में रही। कोटक बैंक 1.98 प्रतिशत बढ़कर 1941.25 रुपये पर; एचडीएफसी 1.65 प्रतिशत बढ़कर 2639.80 रुपये पर; महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.51 प्रतिशत बढ़कर 841.50 रुपये पर; एक्सिस बैंक (Axis Bank) 1.49 प्रतिशत बढ़कर 741.45 रुपये पर; आईसीआईसीआई बैंक 1.34 प्रतिशत बढ़कर 803.15 रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक 1.19 प्रतिशत बढ़कर 497.15 रुपये पर सेंसेक्स में कारोबार कर मुनाफे में रहे।
बेंचमार्क सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 में से आठ शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। विप्रो 2 फीसदी की गिरावट के साथ 697 रुपये पर। एशियन पेंट्स 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 3541.05 रुपये पर; डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज 0.83 फीसदी गिरकर 4669.10 रुपये पर; नेस्ले इंडिया (Nestle India) 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19779.15 रुपये पर और सन फार्मा 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 824.10 रुपये पर कारोबार करते हुए नुकसान में रहे।