बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज (13 जनवरी 2022) खासा तेजी देखी गयी। इसी दौरान सेंसेक्स (Sensex) में 87 अंकों की तेजी के साथ टाटा स्टील (Tata Steel) में लगभग पांच फीसदी की बढ़त देखी गयी। दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (IT company Wipro) ने हाल ही में अपनी वित्तीय स्थिति के क्यू-3 का ऐलान किया, जिसके बाद कंपनी के स्टॉक में 6 फीसदी की सीधी गिरावट देखी गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 स्टॉक वाला एसएंडपी सेंसेक्स दोपहर करीब 12.16 बजे 61,237.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। जबकि बीते कारोबारी दिन इसने 61,150.04 अंकों के साथ दिन का कारोबार समेट था।
इससे पहले सेंसेक्स 61,259.99 अंकों के साथ खुला और सुबह के कारोबार में ये 61,348.57 अंकों के उच्च स्तर पर आ पहुंचा। बाद में सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखा गया और ये 60,949.81 अंक के निचले स्तर पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का ब्रॉड निफ्टी-50 18,247.95 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि बीते कारोबारी दिन इसने 18,212.35 अंकों के साथ दिन का कारोबार समेट था।
सुबह के कारोबार में निफ्टी में उतार-चढ़ाव के साथ 18,272.25 के ऊपरी और 18,163.80 के निचले स्तर को छू गया। निराशाजनक Q3 संख्या पर विप्रो 5.83 प्रतिशत गिरकर 651.50 रुपये पर आ गया। विप्रो ने बीते बुधवार (12 जनवरी 2022) को चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) की तीसरी तिमाही में 2,969 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की ठीक इसी तिमाही के दौरान दर्ज 2,968 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से थोड़ा ज़्यादा है।
अन्य दो आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस (Tata Consultancy Services and Infosys) ने भी बुधवार को अपने Q3 नंबर को खुलासा किया। जिसके मुताबिक दोनों ही कंपनियां पॉजिटिव नोट पर काम कर रही थी। टीसीएस 0.98 प्रतिशत बढ़कर 3895.15 रुपये पर और इंफोसिस 0.79 प्रतिशत बढ़कर 1892.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में इन कंपनियों ने हरे निशान पर किया कारोबार: टाटा स्टील 4.69 प्रतिशत बढ़कर 1201.00 रुपये पर पहुंच गया। सन फार्मा 3.73 प्रतिशत बढ़कर 867.35 रुपये पर, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) 1.81 प्रतिशत बढ़कर 208.55 रुपये पर, एलएंडटी 1.32 प्रतिशत बढ़कर 1998.80 रुपये पर, बजाज फिनसर्व 1.22 प्रतिशत बढ़कर 18,163.22 रुपये पर कारोबार करते हुए मुनाफे में रही।
सेंसेक्स में इन कंपनियों ने लाल निशान पर किया कारोबार: एचडीएफसी बैंक 1.72 प्रतिशत गिरकर 1529.80 रुपये पर, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 8045.65 रुपये पर, इंडसइंड बैंक 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 930.20 रुपये पर, एक्सिस बैंक 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 739.25 रुपये पर और कोटक बैंक 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1936.25 रुपये पर कारोबार करते हुए नुकसान में रही।