Army Day: जाने आखिर क्यों हर साल 15 जनवरी क्यों मनाया जाता है सेना दिवस

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना आज (15 जनवरी 2022) 74वां सेना दिवस (Army Day) मना रही है। निस्वार्थ सेवा और भाईचारे की सबसे बड़ी मिसाल कायम करने वाले हमारे देश के सैनिकों को सम्मानित करने के लिये हर साल सभी सेना कमान मुख्यालयों (Army Command Headquarters) में सेना दिवस मनाया जाता है। राष्ट्र इस दिन वीरों की वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनकी निस्वार्थ सेवा के लिये उन्हें धन्यवाद देता है।

जाने क्यों मनाया जाता है सेना दिवस

भारतीय सेना हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाती है। ऐसा इसलिये है क्योंकि साल 1949 में इसी दिन भारतीय सेना को अपना पहला प्रमुख मिला था। लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा (Lt Gen KM Cariappa) ने भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल सर फ्रांसिस बुचर (Commander-in-Chief General Sir Francis Butcher) से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ (Commander-In-Chief) के तौर पर भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) की बागडोर संभाली थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More