Saharanpur Police: गैंगस्टर पर बरपा सहारनपुर पुलिस का कहर, संपत्ति कुर्की मुहिम जोरों पर

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): एसएसपी आकाश तोमर की अगुवाई में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने बदमाशों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस वाली नीति अपना रखी है। जिसमें पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ किसी तरह की कोई ढ़ील देती नहीं दिख रही है। कानूनी दायरे में बदमाशों के खिलाफ कड़े से कड़े सख़्त कदम उठाये जा रहे है। इसी क्रम में जनवरी 2022 के पहले 15 दिनों के दौरान 14 (1) गैंगस्टर अधिनियम (Gangster Act) के तहत 5 अलग-अलग गैंगस्टरों की संपत्तियां कुर्क की गयी हैं।

इसी क्रम में हाल ही में जिला पुलिस ने शातिर गौकश तस्कर फुरकान (Vicious cow smuggler Furkan) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम दिया है। बता दे कि फुरकान लंबे समय से गौकशी के अपराध में लिप्त है। उसके अपराध के तार कई सीमाई राज्यों और दूसरे जिलों तक फैले हुए है। गौवंश की तस्करी कर उसने भारी पैसा और प्रोपर्टी बनायी। इन्हें बातों को मद्देनज़र रखते हुए जिलाधिकारी सहारनपुर (District Magistrate Saharanpur) के आदेशों पुलिस ने बदमाश फुरकान की महिन्द्रा स्कॉर्पियों कार जब़्त कर ली। इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण अधिनियम) अधिनियम 1986 की धारा 14 के अन्तर्गत अंज़ाम दिया गया।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बदमाश फुरकान का लंबा अपराधिक इतिहास (Crime History) रहा है। गौवध, गैंगस्टर एक्ट, विद्युत अधिनियम और आर्म्स एक्ट के कई मामले उसके खिलाफ दर्ज है। कई अपराधिक मामलों में नामजदगी होने के बावजूद भी उसकी अपराधिक गतिविधियां (Criminal Activities) रूकने का नाम नहीं ले रही थी। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कुर्की की कार्रवाई को किया गया। बता दे कि कुर्की की करने वाली टीम की अगुवाई नायब तहसीलदार तहसील सदर मोनिका चौहान (Naib Tehsildar Tehsil Sadar Monika Chauhan) और प्रधान निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारान जसबीर सिंह ने की। गौरतलब है कि कुर्की की कार्रवाई और संपत्ति जब़्त करने की पुलिसिया मुहिम से जिले के कई नामी बदमाशों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More