Saharanpur Police: मुठभेड़ के बाद सहारनपुर पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश, बरामद हुए पांच लाख रूपये के गहने

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने नामी बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से जिले के कई स्मगलरों, हिस्ट्रीशीटरों, स्नैचर्स, किडनैपर्स, भूमाफिया और गैर कानूनी आर्म्स डीलरों (Land mafia and illegal arms dealers) के बीच डर का माहौल पसरा हुआ है। इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस ने सीधी मुठभेड़ के बाद 2 नामी बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब पांच लाख रूपये कीमत के सोने और चांदी के गहने, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक और अवैध असलहा (Illegal Firearm) भी बरामद किया गया।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक थाना चिलकाना (Thana Chilkana) के अन्तर्गत गांव चौरी मण्डी में दोनों बदमाशों ने बन्द मकान में अलमारी से सोने और चांदी के गहने चुरा लिये, जिनकी कीमत करीब पांच लाख रूपये बतायी जा रही है। जिसके बाद बीते मंगलवार (18 जनवरी 2022) को वारदात के मद्देनज़र मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशों पर मामला की जांच के लिये विशेष टीम का गठन किया गया, जिसकी कमान थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेन्द्र सिंह (SHO Sarsawa Dharmendra Singh) को सौंपी गयी।

मामले में जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस खुफ़िया तंत्र (Police Intelligence) से कुछ पुख़्ता जानकारियां हासिल हुई। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बीते बुधवार (19 जनवरी 2022) शाहजहांपुर अडडे चिलकाना रोड के पास मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान जैसे ही पुलिस टीम (Police Team) ने दोनों बदमाशों उस्मान और वसीम पर दबिश दी तो दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ का माहौल बन गया। पुलिस ने थोड़ी जद्दोजहद के बाद दोनों को धरदबोचा। दोनों के पास से पुलिस को चोरी के गहने, वारदात इस्तेमाल होने वाली बाइक और गैरकानूनी असलहा की बरामदगी हुई।

बरामद सामान को थाना सरसावा मालखाने में जमा करवा दिया गया। जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पाया कि दोनों ही अभियुक्त आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है। दोनों के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट, आईपीसी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत कानूनी मामले चल रहे है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More