न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बीते बुधवार (19 जनवरी 2022) को भी बादल छाये रहे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश (Light Rain) और बर्फ गिरने की भी संभावना जतायी है। हाल ही में मौसम विभाग ने कहा कि, दोनों राज्यों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश/बर्फबारी होने की भी संभावना है।
अगले 10 दिनों के लिये जारी पूर्वानुमान में आईएमडी ने दावा किया कि, 22-23 जनवरी के दौरान हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद 24 तारीख से जनवरी के आखिर तक बड़े पैमाने पर से शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है। जनवरी के आखिर तक बड़े पैमाने पर बर्फबारी होने की कोई मौसमी भविष्यवाणी (Weather Forecast) नहीं है।
इसी क्रम में श्रीनगर में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 2.7, पहलगाम में माइनस 1.9 और गुलमर्ग (Gulmarg) में माइनस 6.0 रहा। लद्दाख क्षेत्र के तहत द्रास में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 19.2, लेह में शून्य से 10.5 और कारगिल में शून्य से 11.6 नीचे दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.1, कटरा 6.2, बटोटे 3.6, बनिहाल 1.4 और भद्रवाह में 1.1 तापमान दर्ज किया गया।