Punjab Election 2022: पंजाब चुनावों के लिये दो किसान संगठनों ने मिलाया हाथ, गुरनाम सिंह चाढूनी ने किया ऐलान

न्यूज डेस्क (वृन्दा प्रियदर्शिनी): Punjab Election 2022: दो किसान गुटों बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई वाले राजनीतिक संगठन संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha-SSM) और गुरनाम सिंह चाढूनी (Gurnam Singh Chaduni) की संयुक्त संघर्ष पार्टी (एसएसपी) ने आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिये गठबंधन किया है। एसएसपी प्रमुख गुरनाम सिंह चाढ़ूनी ने कहा है कि उनकी पार्टी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गुरनाम सिंह चाढूनी ने बीते बुधवार (19 जनवरी 2022) को मीडिया बातचीत करते हुए कहा कि, “संयुक्त संघर्ष पार्टी और संयुक्त समाज मोर्चा (बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिये समझौते (Agreement) पर पहुंच गये हैं। हम (एसएसपी) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।”

इस बीच संयुक्त समाज मोर्चा ने बुधवार को पंजाब चुनाव के लिये 17 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। अब तक एसएसएम ने 20 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिये 47 उम्मीदवारों की घोषणा की है। एसएसएम और गुरनाम सिंह चाढूनी की संयुक्त संघर्ष पार्टी (एसएसपी) ने अब तक 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। पंजाब में विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिये 20 फरवरी को मतदान (Vote) होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More