एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): लाहौर (Lahore) के लोहारी गेट इलाके के पास आज (20 जनवरी 2022) हुए बम धमाके में एक बच्चे समेत कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये। धमाके से आसपास की दुकानों और इमारतों के शीशे टूट गये।
इस दौरान मौके पर खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों को भी भारी नुकसान पहुँचा। लाहौर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑप्रेशंस डॉक्टर मुहम्मद आबिद खान (Lahore Deputy Inspector General Operations Dr Muhammad Abid Khan) के मुताबिक मामले की जांच शुरूआती दौर में है और फिलहाल धमाका किस तरह का था इस बात का पता लगाया जा रहा है।
डॉक्टर मुहम्मद आबिद खान ने आगे बताया कि धमाके से जमीन में 1.5 फीट गहरा गड्ढा बन गया। घायलों को मेयो अस्पताल ले जाया गया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन बड़ी तादाद में लोग इस इलाके में आते हैं, यहां कई मार्केटप्लेस और व्यवसायिक कार्यालय हैं।
मेयो अस्पताल (Mayo Hospital) के अधिकारियों ने कहा कि चार लोगों की हालत गंभीर है, डॉक्टर उनकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर्स ने अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार (First Aid) किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और पुलिस अधिकारी घटनास्थल से सबूत जुटा रहे हैं।