न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): नेशनल मॉडर्न आर्ट गैलरी, नई दिल्ली के महानिदेशक, अद्वैत गडनायक ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट (India Gate) पर स्थापित होने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की प्रस्तावित भव्य प्रतिमा 25 फीट ऊंची और ग्रेनाइट पत्थर से बनी होगी।
गडनायक ने ओडिशा में पैदा हुए नेताजी की प्रतिमा को तराशने का अवसर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने एक निजी समाचार चैनल को बताया, “मै खुश हूँ। एक मूर्तिकार के रूप में यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मुझे यह जिम्मेदारी देने का फैसला किया।”
मूर्ति को रायसीना हिल्स से आसानी से देखा जा सकेगा, गडनायक ने कहा, मूर्ति के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला पत्थर (जेड ब्लैक) तेलंगाना से लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रतिमा का डिजाइन संस्कृति मंत्रालय ने तैयार किया है।
मूर्ति पर गडनायक ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। यह प्रतिमा नेताजी के मजबूत चरित्र को दर्शाएगी।”