न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने आज (23 जनवरी 2022) कहा कि गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27,000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस प्रमुख (Delhi Police Chief Rakesh Asthana) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “दिल्ली में कुल 27,723 जवानों को तैनात किया गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि- दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद करने के लिये 71 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), 213 एसीपी, 713 निरीक्षक, दिल्ली पुलिस कमांडो (Delhi Police Commando), सशस्त्र बटालियन अधिकारी और जवान समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 65 कंपनियां शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने दावा किया पिछले दो महीनों से दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है।
आंतकवाद के मुद्दे पर राकेश अस्थाना ने कहा कि, “दिल्ली हमेशा असामाजिक तत्वों के निशाने पर रही है। इस साल भी हम अलर्ट पर हैं। पिछले दो महीनों से हम अन्य सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) के साथ समन्वय में दिल्ली में आतंकवाद विरोधी कदम तेज कर रहे हैं।”
बता दे कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) को दिल्ली में संभावित आतंकी हमले (Possible Terrorist Attacks) की सूचना मिलने के बाद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को कड़ा कर दिया गया है।