न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज (24 जनवरी 2022) पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र “एक मौका केजरीवाल को” अभियान की शुरुआत की। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के काम की वीडियो गवाही (Video Testimony) सोशल मीडिया पर साझा करने का अनुरोध किया है।
इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि- “एक मौका केजरीवाल को” हम आज से इस मुहिम की शुरुआत कर रहे हैं… दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के लोगों को आम आदमी पार्टी के कामों के बारे में बताते हुए वीडियो बना सकते हैं और चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को मौका देने की अपील कर सकते हैं। इन वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड करें।
उन्होंने वादा किया, “चुनावों के बाद मैं 50 दिल्लीवासियों के साथ डिनर करूंगा, जिनके वीडियो वायरल (Video Viral) होंगे।” वीडियो के लिये अपनी अपील के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आप के पास चुनाव लड़ने के लिये करोड़ों रुपये नहीं हैं और दिल्ली की जनता ही उनकी एकमात्र पूंजी है।
उन्होंने कहा, “अगर आप लोग हमारा समर्थन करते हैं तो आवाज बहुत दूर तक जायेगी।” बता दे कि देश मणिपुर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।