न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर नज़फगढ़ न्यूरो केयर सेंटर (Najafgarh Neuro Care Center) में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन स्थानीय भाजपा नेता सतपाल मालिक (BJP leader Satpal Malik) और स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने किया।
इस मौके पर सतपाल मालिक ने कहा कि नजफगढ़ में न्यूरो सर्जरी (Neuro Surgery) की सुविधा होना नजफगढ़ वासियो के लिये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वो इस केंद्र की सेवाओं का फायदा उठायें। स्वस्थ भारत के आशुतोष सिंह ने कहा कि नजफगढ़ जैसी जगह जहां पर बड़े डॉक्टर आना नहीं चाहते हैं, वैसी जगह पर आकर डॉ मनीष लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधायें (Affordable Healthcare) मुहैया करवा रहे हैं, ये अपने आप बहुत ही पुण्य का काम है।
नजफगढ़ के तुरामण्डी स्थित इस सेंटर में न्यूरो से जुड़ी सभी बीमारियों का उपचार किया जाता है। इस सेंटर के संस्थापक और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार (Senior Neuro Surgeon Dr. Manish Kumar) ने कहा कि उनका मकसद ये है कि कम खर्च में बेहतर उपचार नज़फगढ़ की जनता को दे सकूं।
ब्रेन सर्जरी की सुविधा अब नजफगढ़ में
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष की अगुवाई में ब्रेन और स्पाइन सर्जरी (Brain And Spine Surgery) की सुविधा नजफगढ़ वासियों को मिल रही है। इस मामले ट्रैंडी न्यूज नेटवर्क (Trendy News Network) से बात करते हुए डॉ मनीष ने कहा कि उनका मकसद है कि देशवासियों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके। उन्होंने कहा कि वो शुभ लाभ में विश्वास रखते हैं।