Republic Day 2022: वीरता के लिये ITBP को जवानों को मिले 3 पुलिस पदक समेत 18 पदक

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP-Indo-Tibetan Border Police) के जवानों को 18 पदक प्रदान किये। इनमें से तीन वीरता के लिये पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिये तीन राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिये 12 पुलिस पदक शामिल हैं।

40वीं बटालियन के सदस्यों, एसी (जीडी) अशोक कुमार, इंस्पेक्टर (जीडी) सुरेश लाल और इंस्पेक्टर (जीडी) नीला सिंह को नक्सल विरोधी अभियानों (Anti Naxal Operations) में वीरता के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। अशोक कुमार की अगुवाई में ऑपरेशन यूनिट (Operation Unit) ने 9 फरवरी 2018 को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के कटमा नक्तीघाटी के बोडला गांव इलाके को घेर लिया था। सुरेश लाल और नीला सिंह (उस समय उप-निरीक्षक) भी खोजी दल का हिस्सा थे।

आईटीबीपी के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों की जोरदार ढंग से घेरेबंदी की नतीज़न घबराये नक्सलियों भारी हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। ऑपरेशन पार्टी और नक्सलियों के बीच करीब 20 मिनट तक भारी फायरिंग (Heavy Firing) जारी रही। जिसमें दो नक्सली मारे गये। ऑपरेशन के बाद हुई बरामदगी 7.65 मिमी पिस्टल, दो 12 बोर राइफल गोला-बारूद और दूसरे हथियार मिले।

मारे गये नक्सलियों की पहचान गढ़चिरौली (Gadchiroli) के डिप्टी प्लाटून कमांडर विनोद उर्फ ​​देवन और बीजापुर के प्लाटून-55 के सदस्य सागर के तौर पर हुई है। विनोद उर्फ ​​देवन पर 8 रूपये और सागर पर 2 रूपये का नकद इनाम था। आईटीबीपी के मुताबिक ये ऑपरेशन काफी पेशेवर तरीके से किया गया था। साथ ही इसमें तीनों ज़वानों ने अनुकरणीय वीरता और असाधारण साहस का प्रदर्शन किया, उनकी इस बहादुरी के लिये पुलिस पदक (Police Medal) से सम्मानित किया गया।

विशिष्ट सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदक डीआईजी (जीडी) रमाकांत शर्मा, डीआईजी (जीडी) अजय पाल सिंह और डीआईजी (जीडी) गिरीश चंद्र उपाध्याय को दिया गया है। इसी क्रम में डीआईजी (जीडी) अनवर इलाही, डीआईजी (इंजीनियरिंग) दीपक संदूजा, कमांडेंट (जीडी) नरेंद्र सिंह, कमांडेंट (जीडी) देवेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह चम्बियाल, (टेली) करतार सिंह, इंस्पेक्टर (जीडी) विजय कुमार, इंस्पेक्टर (जीडी) रिनचेन दोरजे, सब इंस्पेक्टर (जीडी) बबलू नाथ, एएसआई (जीडी) राजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल (दर्जी) मोती राम, और इंस्पेक्टर (जीडी) नरेंद्र सिंह को  सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा (आईटीबीपी के महानिदेशक संजय अरोड़ा) ने देश के प्रति ईमानदार और समर्पित सेवाओं के लिये पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों और जवानों को बधाई दी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More