Tata Motors: नई टाटा सफारी खरीदने पर मजबूर कर देगें ये नये फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क (राम अजोर): टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में खुलासा किया कि टाटा सफारी (Tata Safari) वेरियेंट में अब आगे और दूसरी पंक्ति की सीटों में हवादार सीटें शामिल होंगी। इस फीचर के साथ Tata Safari XZ+ और XZA+ वेरिएंट में कम्फर्ट काफी बढ़ जायेगा। फिलहाल ये फीचर सिर्फ सिक्स-सीटर ट्रिम्स के लिये लॉन्च किया जायेगा।

टाटा सफारी ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिये लगातार सुविधाओं में बदलाव कर रही है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे कनेक्टिविटी फीचर पेश किये। खासतौर से ये अपग्रेडेड फीचर (Upgraded feature) टाटा सफारी के पावरट्रेन पर असर नहीं डालता है, क्योंकि इसमें 2.0-लीटर इंजन 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क मिलता रहेगा।

कार के इंजन में 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन (Manual Transmission) कॉम्बिनेशन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Torque Converter Automatic Transmission) का ऑप्शन भी मौजूद है। फरवरी 2021 में लॉन्च होने के बाद से टाटा सफारी ने कई कार लवर्स दिल जीत लेगी। कंपनी ने टाटा सफारी एडवेंचर, गोल्ड और ब्लैक एडिशन जैसे कई वर्जन हाल ही में लॉन्च किये हैं।

2022 की शुरुआत में लॉन्च किये गये टाटा सफारी ब्लैक एडिशन में वेंटिलेटेड सीट (Ventilated Seat) फीचर भी है। कुछ खास एडिशन यूनिक एक्टीरियर (Unique Exterior) और बेहद मामूली किस्म के डिजाइन के साथ अपग्रेडशन भी किये गये है ताकि उन्हें स्टैंटर्ड पर टाटा सफारी के पुराने स्तर से बेहतर बनाया जा सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More