एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): यमन के हूती मिलिशिया गुट ने हाल ही में दावा किया कि उसने दक्षिण-पूर्वी प्रांत शबवा में यमनी सेना के ठिकानों पर बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile Attack) दागी, जिसमें कम से कम 40 सैनिक मारे गये और कई घायल हो गये। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हूती सैन्य प्रवक्ता येह्या सरिया के हवाले से कहा कि मिसाइल ने उस्यालान जिले में सैनिकों की मीटिंग को निशाना बनाया। हालांकि एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि 40 मारे जाने के हूतियों के दावे बेबुनियादी है, इस हमले में सिर्फ पांच यमनी सैनिक मारे गये।
यमनी सैन्य अधिकारी (Yemeni Military Officer) ने मिसाइल हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि 11 सैनिक भी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मिसाइल सरकार समर्थक जायंट्स ब्रिगेड (Joint Brigade) के सैन्य स्थल ठिकाने के पास गिरी। हूतियों ने सरकार समर्थक बलों को निशाना बनाने के लिये मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्होंने शबवा और मारिब में हूतियों के अहम इलाकों को दुबारा हासिल करने की कोशिश की।
इस हमला की खब़र हूती मिलिशिया गुट (Houthi Militia Group) द्वारा 27 जनवरी को मारिब प्रांत में एक और बैलिस्टिक मिसाइल के हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद आया है, जिसमें सात लोग मारे गये थे।
सरकारी सेना के खिलाफ घातक लड़ाई के बाद इस महीने दोनों तेल समृद्ध प्रांतों (Oil Rich Provinces) में कई रणनीतिक जिलों को खोने के बाद हूतियों ने शबवा और मारिब पर मिसाइल हमले तेज कर दिये हैं।
हूती मिलिशिया ने सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (Saudi Arabia and United Arab Emirates) के अंदर हवाई अड्डों और कई संवेदनशील इलाकों में सीमा पार से बैलिस्टिक मिसाइल हमले भी शुरू किये, यमनी सेना का समर्थन करने वाला रियाद (Riyadh), अरब की अगुवाई वाला वाले गठबंधन का अहम सदस्य है।