Saharanpur Police: यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिसिया चुस्ती से चलते धरा गया अवैध शस्त्र तस्कर

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की मकसद से सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) खास एहतियात बरत रही है। जिसके चलते लगातार अवैध हथियार फैक्ट्रियों और अवैध शस्त्र तस्कर (Illegal Arms Smugglers) शिकंजा कसने की मुहिम जोरों पर है। इसी क्रम में थाना सरसावा पुलिस (Thana Sarsawa Police) ने समसपुर गांव के पास जंगल से लाल सिंह के खेतों के नजदीक खण्डहर में तमंचा और असलहा बनाते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी।

पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिये गये अभियुक्त का नाम सद्दाम उर्फ गोन्नी बताया जा रहा है। जो कि समसपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। छापेमारी और बरामदगी (Raids And Seizures) की कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़े पैमानों पर हथियारों की बरामदगी (Recovery Of Weapons) हुई है। जिसमें देशी पिस्टल, देशी मस्कट, तमंचा, रायफल, बंदूक और कई ज़िन्दा कारतूस शामिल है। साथ ही मौके पर भारी पैमाने पर शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद किया गया है।

बता दे कि विधानसभा चुनावों से पहले सहारनपुर पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से जिले में अवैध रूप से चल रही कई हथियार फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की है। बीते एक महीने के दौरान पुलिस ने इस दिशा में अपनी मुहिम को काफी रफ्तार दी है ताकि विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के दौरान हिंसा और तनाव को माहौल बनने से पहले एहतियाती तौर पर उसे रोक दिया जाये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More