न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार (5 जनवरी 2022) को अपने चुनावी हलफनामे में 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की संपत्ति में नकदी, बैंक खातों की बैलेंस अमाउंट और फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है। चुनावी हलफनामे (Election Affidavit) में सीएम ने ये भी खुलासा किया कि उनके पास 49,000 रुपये कीमत वाली 20 ग्राम वजन की सोने की बाली और 20,000 रुपये वाली रुद्राक्ष वाली 10 ग्राम सोने की चेन के साथ उनके पास 12,000 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन है।
हलफनामे में ये भी कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ के पास 1,00,000 रुपये कीमत वाली रिवॉल्वर (Revolver) और 80,000 रुपये की कीमत वाली राइफल (Rifle) है। उन्होंने ये भी बताया कि उनके नाम पर कोई गाड़ी रजिस्टर्ड नहीं है। इसके साथ ही उन्होनें अपनी पिछले पांच साल की कमाई का भी जिक्र किया। वित्त वर्ष 2020-21 में उनकी कमाई 13,20,653 रुपये थी। वित्त वर्ष 2019-20 में उनको 15,68,799 रुपये की आय हुई। वित्त वर्ष 2018-19 में उन्होनें 18,27,639 रुपये कमाये। साल 2017-18 बतौर कमाई उनके पास 14,38,670 रुपये थे और 2016-17 में उन्होनें 8,40,998 रुपये की कमाई की।
अपने हलफनामे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास कोई कृषि या गैर-कृषि संपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी कोई भी देनदारी नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिये गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र (Gorakhpur Urban Constituency) से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गौरतलब है कि गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान गोरखपुर शहरी सीट पर 3 मार्च को मतदान होगा।