न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने अपनी चौकसी और तैनाती को चाकचौबंद कर दिया है। इसी क्रम में जिला पुलिस ने चैकिंग अभियान की मुहिम छेड़ रखी है। इसी के मद्देनज़र आज (7 जनवरी 2022) जिला पुलिस की सर्विलांस स्टैटिक टीम (Surveillance Static Team) ने उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार की अगुवाई में काला धन जब़्त किया।
जिला पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सर्विलांस स्टैटिक टीम ने चैकिंग के दौरान हाईवे बाईपास तिराहा सरसावा पर हरियाणा नंबर पर रजिस्टर्ड कार को रोका। गाड़ी की जांच में पुलिस को दो लाख पैंसठ हजार रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस टीम ने जब कार मालिक जय कुमार से इस पैसे के बारे में पूछा और इससे जुड़े कागज़ मांगे तो वो इस दिखाने में नाकाम रहे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन पैसों को ज़ब्त कर लिया।
माना जा रहा है कि पुलिस इन पैसों का चुनावों से जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस जय कुमार से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। बता दे कि पुलिसिया गिरफ्त (Police Arrest) में आय़ा कार मालिक जय कुमार जिले के ही खंडवा गांव का रहने वाला है।