न्यूज डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर SSP Akash Tomar द्वारा UP Assembly Elections 2022 के मद्देनजर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ बनाए रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानो पर पैदल गश्त और कड़ी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
इसी के चलते Saharanpur पुलिस ने जनपद में चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कुल 9.73 लाख रुपये ज़ब्त किए है।
पहला मामला थाना कुतुबशेर का है जहां एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नकुड तिराहे से वसीम से 6,94,000/- रूपये ज़ब्त किए। दूसरा मामला थाना सरसावा का है जहां एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान शाहजहाँपुर चैक पोस्ट से जुल्फान से 2,79,500/- रूपये बरामद किये गये।
पुलिस के अनुसार बीती रात चेकिंग के दौरान कुल धन 9,73,500/- रूपये बरामद किए गए। स्थानीय पुलिस ने कहा कि अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरणों में होना तय किया गया है। पहले चरण के लिए मतदान 10 फ़रवरी को होंगे। इसी के चलते चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) लागू है और ऐसे में केवल 50 हजार रुपये कैश लेकर चलने की अनुमती है।