UP Election 2022: चुनावी आचार संहिता के मोर्चें पर लगातार सख़्त Saharanpur Police, करीब 8 लाख रूपये किये ज़ब्त

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पश्चिम उत्तर प्रदेश चुनावी दहलीज़ के बेहद करीब पहुँच चुका है। इसी के मद्देनज़र सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में चुनावी आचार संहिता (Election Code Of Conduct) के मोर्चें पर चौकसी में काफी इज़ाफा कर दिया है। इस क्रम में जिला पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब और नकदी की बरामदगी होने का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि वोटरों को लुभाने के लिये नकदी और शराब बांटने की व्यवस्था कुछ असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) द्वारा की जा रही है। जिसे वक़्त रहते जिला पुलिस अपनी चुस्ती, मुस्तैदी, चौकसी और सख़्ती से नाकाम कर दे रही है।

इसी सिलसिले में थाना चिलकाना पुलिस (Thana Chilkana Police) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। थाने की पुलिस टीम ने हरियाणा यूपी के बॉर्डर घोड़ा पीपली से 7 लाख 85 हजार रूपये की अघोषित नकदी (Undisclosed Cash) बरामद की। शुरूआती पुलिसिया कार्रवाई के बाद इसे जिले का प्रशासनिक महकमें में जमा करवा दिया गया। साथ ही घटना की सूचना जिला कलेक्टर (District Collector) समेत तमाम आला अधिकारियों को दे दी गयी है। इसे साथ ही पुलिस इस पैसे से जुड़े लोगों की पृष्ठभूमि को खंगालने में लगी हुई है।

बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Saharanpur Akash Tomar) के निर्देशों पर जिला पुलिस ने खासतौर पर मुस्तैदी बढ़ा रखी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले जिला पुलिस ने भारी तादाद में अवैध हथियार की फैक्ट्रियों, गैरकानूनी शराब, अघोषित पैसों और माफ़ियाओं पर सख़्ती बढ़ा रखी है। चुनावों को पारदर्शी तरीके से पूरी करवाने की प्रतिबद्धता को लेकर जिला पुलिस ने अपनी कवायदों को काफी बढ़ा दिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More