UP Assembly Election 2022: वोटरों को लुभाने के लिए लाया जा रहा कैश बरामद 1.36 लाख रूपये जब्त

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) निर्भीक व निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) के दिशानिर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान थाना रामपुर के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने शिवदासपुर पुलिया पर Duster गाडी से 1,39,000/- रुपये बरामद किये गये।

पुलिस के मुताबिक गाड़ी चालक अमित को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

बता दे कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के निर्देशों पर जिला पुलिस ने खासतौर पर मुस्तैदी बढ़ा रखी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले जिला पुलिस ने भारी तादाद में अवैध हथियार की फैक्ट्रियों, गैरकानूनी शराब, अघोषित पैसों और माफ़ियाओं पर सख़्ती बढ़ा रखी है। चुनावों को पारदर्शी तरीके से पूरी करवाने की प्रतिबद्धता को लेकर जिला पुलिस ने अपनी कवायदों को काफी बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरणों में होना तय किया गया है। पहले चरण के लिए मतदान 10 फ़रवरी को होंगे। इसी के चलते चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model code of conduct) लागू है और ऐसे में केवल 50 हजार रुपये कैश लेकर चलने की अनुमती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More