UP Election 2022: शामली जिले के मतदान केंद्र में ईवीएम हुई खराब

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के शामली के जिलाधिकारी ने हाल ही में बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (10 फरवरी 2022) सुबह शुरू होने के बाद कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों कुछ शिकायतें मिली हैं। शामली की डीएम जसजीत कौर (Shamli DM Jasjit Kaur) ने भी कहा कि खराब ईवीएम को बदला जा रहा है। इस मामले पर उन्होनें कहा कि-“सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कुछ रेंडम बूथों इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM-Electronic Voting Machine) को लेकर कुछ शिकायतें मिली, हम उन मशीनों को बदल रहे हैं,”

शामली डीएम आगे कहा की कि बूथों पर कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के साथ शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान (Vote) गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया। मतदान आज शाम 6:00 बजे समाप्त होगा, जो 25,849 पोलिंग स्टेशन और 10,766 पोलिंग सेन्टर (Polling Center) पर हो रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के जाट बहुल इलाके में पहले चरण के मतदान में राज्य के 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

शामली, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, गौतम बुद्ध नगर और मथुरा मतदान की प्रक्रिया से गुजर रहे है। जहां 58 विधानसभा सीटों आज 623 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। नियमों के मुताबिक यूपी चुनाव के पहले चरण के लिये प्रचार अभियान मंगलवार (8 फरवरी 2022) शाम 6 बजे ही थम गया। जिसके बाद 48 घंटों के लिये राजनीतिक दलों के बीच प्रचार अभियान थम गया है।

यूपी पुलिस ने एहतियातन राज्य की सीमाओं को सील कर दिया है और 58 निर्वाचन क्षेत्रों में शांति बनाये रखने के लिये लगातार कड़ी निगरानी की जा रही है, जहां चुनाव चल रहे हैं।  403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा सीटों के लिये में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3-7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More