न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के चलते सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने लगातार सख़्ती बढ़ा रखी है। जिसके चलते अपराधियों के बीच खलबली का माहौल बना हुआ है। चुनावों को निर्भीक और निष्पक्ष कराने के लिये चैकिंग अभियान के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये धरपकड मुहिम छेड़ रखी है। इसी क्रम में पुलिस ने हाल ही में करीब दो लाख रूपये की अवैध नकदी ज़ब्त की।
मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार (11 फरवरी 2022) को अजीत कुमार सिंह जूनियर इन्जीनियर (इलैक्ट्रिक) पुलिस फोर्स की एसएसटी टीम के साथ गश्त लगा रहे थे। इसी दौरान गश्ती टीम ने बेहट रोड साईधाम (Behat Road Saidham) से एक गाड़ी से 1,90,000 रूपये ज़ब्त किये। पुलिस टीम ने आशंका जतायी कि ये पैसे मतदाताओं को लुभाने के लिये इस्तेमाल किये जा सकते है, इस बात से किसी तरह का इंकार नहीं किया जा सकता है। बता दे कि जिस गाड़ी में अवैध पैसा पकड़ा गया वो यूपी (UP) नंबर पर रजिस्टर्ड है।
छानबीन के दौरान तीन संदिग्ध लोगों के सामने आये है। जिनका नाम अभिमन्यु, आदित्य और विकास बताया जा रहा है। तीनों ही सहारनपुर के निवासी के बताये जा रहे है।