न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने हाल ही में ऐलान किया है कि देश भर में COVID-19 मामलों में कमी आने के बाद फरवरी से मुंबई (Mumbai) और अहमदाबाद (Ahmedabad) के बीच तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) की सेवाओं को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। आईआरसीटीसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “कोरोना मामलों की तादाद में कमी के कारण प्रतिबंधों में ढील दी गयी है। यात्रियों को सभी तरह के कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।”
रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक शादियों का सीजन शुरू हो रहा है और इससे इस सर्विस में ज्यादा ऑक्यूपेंसी (High Occupancy) देखने को मिलेगी। अधिकारी ने कहा कि “मुसाफिर दूसरी ट्रेनों के बदले तेजस एक्सप्रेस को सफर के लिये इस वज़ह से चुनते क्योंकि तेजस में बेहतरीन आतिथ्य सेवायें, साफ-सफाई और वक़्त की पाबंदी है, इसके साथ ही यात्रियों को इसमें आरामदायक सफर का आनंद मिलता है”
बता दे कि ये ट्रेन हफ़्ते में पांच दिन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी।