आने वाला है LIC का IPO, पॉलिसीधारक इस तरह उठाये छूट का फायदा

बिजनेस डेस्क (राजकुमार): भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीते रविवार (13 फरवरी 2022) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पत्र दाखिल किया। अब रिपोर्टों के मुताबिक सरकार इसमें 5% कम करके 75,000 करोड़ रुपये जुटायेगी। अब कौन निवेश के बड़े अवसर में निवेश नहीं करना चाहेगा।

खासतौर से कंपनी उन लोगों को छूट देगी जो पॉलिसीधारक (Policyholder) हैं और सेवा का लाभ उठाने के लिये आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। अगर आप एक पॉलिसीधारक हैं तो आपको अपना पैन कार्ड को अपनी एलआईसी पॉलिसी से लिंक करना होगा और आईपीओ पर दी जाने वाली छूट का इस्तेमाल करने के लिये आपके वैध डीमैट खाता (Demat Account) होना चाहिए।

इस तरह आप अपने पैन कार्ड को अपनी पॉलिसी से कर सकते हैं लिंक:

– https://licindia.in पर जायें।

– ‘ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन’ ऑप्शन चुनें और फिर आगे बढ़ें।

– दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट होने के बाद आवश्यक विवरण जैसे पैन नंबर, एलआईसी पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल पता दर्ज करें।

– कैप्चा कोड दर्ज करें और ओटीपी अनुरोध पर क्लिक करें।

– ओटीपी प्राप्त करने के बाद, नंबर दर्ज करें और वेबसाइट पर जमा करें।

इस करें जांच आपकी पॉलिसी आपके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं:

– https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus पर जायें।

– कैप्चा कोड के साथ मांगी गयी जानकारियां दर्ज करें और सबमिट करें।

– स्क्रीन पर संदेश आयेगा कि आपका पैन आपकी पॉलिसी से जुड़ा है या नहीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More