न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Juggad: भारत जैसे देश में माली तौर पर कमजोर लोग भी शादी के मौसम में पैसा खर्च करने से समझौता न करने की कोशिश करते हैं। कपल्स और उनके परिवार मेहमानों के लिये उपहारों के साथ-साथ वेडिंग वेन्यू या यहां तक कि इंविटेशन कार्ड पर भी भारी भरकम पैसा खर्च करते हैं।
किसी भी मामले में हेलीकॉप्टर किराये पर लेना काफी महंगा हो सकता है और ये सभी के लिये किफायती नहीं हो सकता है। इस तरह की हालातों में बिहार के बगहा (Bagaha of Bihar) के तेजतर्रार दिमाग वाले मैकेनिक ने इन हालातों के बारे में सोचा और टाटा नैनो (Tata Nano) को हेलीकॉप्टर में बदलने का फैसला किया ताकि दूल्हे अपनी शादी के लिये इसे किराए पर ले सकें।
गुड्डू शर्मा ने नैनो को हेलीकॉप्टर (Helicopter) में बदलने के लिये अपनी जेब से 2 लाख रुपये खर्च करने का फैसला किया, उन्होंने कार को तैयार करने के लिये कुछ सेंसर का इस्तेमाल किया।
मैकेनिक का ये आविष्कार काफी हिट है क्योंकि 19 लोगों ने पहले से ही इसकी सर्विस के लिये बुकिंग कर ली है। ये हेलीकॉप्टर 15,000 रुपये की कीमत पर किराये पर मिलेगा।
गुड्डू शर्मा ने अपने आविष्कार के बारे में कहा कि- “डिजिटल इंडिया (Digital India) के इस वक़्त में ये आविष्कार आत्मनिर्भर भारत की जीती-जागती मिसाल है। इस तरह के ‘हेलीकॉप्टर’ को बनाने में डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की जरूरत होती है, जबकि इसे हाईटेक लुक देने में दो लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आयेगा। इसका किराया 15,000 रुपये है।