Vedic Jyotish Tips: इस तरह करें पक्षियों की सेवा, मिलेगा ज्यादा लाभ

न्यूज डेस्क (यर्थाथ गोस्वामी): Vedic Jyotish Tips: वैदिक काल से स्थापित ज्योतिषीय परम्परा में पशु-पक्षियों को ग्रहों और देवताओं का प्रतिनिधि माना जाता है। कई कुंडलीय दोष पशु-पक्षियों के सेवा से समाप्त हो जाते है। ग्रह, नक्षत्र और टोटकों का सीधा जुड़ाव पक्षियों से होता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है कि पक्षियों की सेवा कैसे करें ताकि आपको ज्यादा लाभ मिल सके।

इस तरह करें पक्षियों की सेवा

  • आम तौर पर पक्षियों को बाजरा या अनाज के दाने डालने की परंपरा है। बुध के कमजोर होने पर पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है।

  • पक्षियों को आम तौर पर सुबह के समय या दोपहर के समय दाना डालना चाहिए।

  • शिक्षा, एकाग्रता और संतान की समस्या के मामले में पक्षियों को दाना डालना बेहतरीन परिणाम देता है।

  • घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने से घर में समृद्धि आती है। साथ ही घर का क्लेश समाप्त होता है।

  • यदि कुंडली में राहु-केतु (RahuKetu) की महादशा हो तो पशु-पक्षियों को बाजरा डालना चाहिये।

  • पशु-पक्षियों को ज्वार खिलाने से शुक्र ग्रह की पीड़ा दूर होती है।

  • गेहूं खिलाने से कुंडली में सूर्य ओर मंगल की पीड़ा दूर होती है।

  • चावल से मानसिक परेशानियां दूर होकर मानसिक शांति मिलती है।

  • मूंग की दाल से बुध ग्रह से होने वाली परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।

  • चने की दाल से गुरु की कृपा प्राप्त होती है।

  • कौओं और कुत्तों को ग्रास देने से शनि, राहु और केतु प्रसन्न होते हैं।

  • चींटियों के लिये सौ ग्राम शक्कर, बेसन के लड्डू या पंजीरी खिलाने से स्वास्थ्य में लाभ तो होगा ही मानसिक शांति का अहसास भी होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More