एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): यूक्रेन की बैकिंग प्रणाली (Ukraine’s banking system) पर साइबर हमले के मुद्दे पर हाल ही में रूस (Russia) का पक्ष सामने आया। अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने इस मुद्दे को सिरे से खाऱिज करते हुए इसमें क्रेमलिन (Kremlin) की भूमिका होने के दावे को नकार दिया।
बीते शुक्रवार (18 फरवरी 2022) को साइबर एंड एर्मजिंग टैक्नॉलॉजी के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ऐनी न्यूबर्गर (Anne Neuberger) ने कहा कि बिडेन प्रशासन (Biden Administration) का मानना है कि रूसी हैकरों ने हाल ही में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (US Department of Defence) समेत यूक्रेनी सरकारी संस्थाओं को निशाना बनाया था।
ऐनी न्यूबर्गर के इसी बयान पर पलटवार करते हुए रूसी दूतावास ने ट्विटकर लिखा कि- “हम [यूएस] प्रशासन के निराधार बयानों को साफतौर पर खारिज करते हैं और साथ ही हम बतौर जिम्मेदार राष्ट्र इस बात की पुष्टि करते है कि इन कथित साइबर हमलों में मास्को की कोई भूमिका नहीं है। हमने साइबर स्पेस में कोई दुर्भावनापूर्ण ऑपरेशन नहीं किया है।” बता दे कि रूसी राजनयिक मिशन (Russian diplomatic mission) ने न्यूबर्गर के बयान को रूसी विरोधी बताया।