न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बीते सोमवार (21 फरवरी 2021) को हंदवाड़ा से जैश-ए-मोहम्मद (JeM-Jaish-e-Mohammed) के आतंकी को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF-Central Reserve Police Force) के ज्वॉइंट ऑप्रेशन में ये आतंकी पकड़ा गया।
पुलिस ने कहा कि रजवार इलाके में आतंकवादियों की आवाजाही से जुड़ा इंटेलीजेंस इनपुट मिला, जिस पर कार्रवाई करते हुए हंदवाड़ा पुलिस (Handwara Police) ने 21 राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) और 92 बटालियन सीआरपीएफ के साथ सुल्तानपोरा ब्रिज पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑप्रेशन को अंज़ाम दिया।
पुलिस ने आगे कहा कि, “पैदल चलने वालों और वाहनों की तलाशी के दौरान संदिग्ध शख़्स ने नाका पार्टी को देखकर अपनी मौजूदगी छिपाने की कोशिश की और मौके से भागने लगा, इसी दौरान नाका पार्टी ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल, मैगजीन और पांच पिस्टल राउंड बरामद किये। उसने अपना नाम उबैद बशीर वानी निवासी मैदान पोरा, लोलाब, कुपवाड़ा बताया।
पूछताछ के दौरान आंतकी ने खुलासा किया कि- उसने खुलासा किया कि वे इलाके में हमले को अंजाम देने के लिये यहां आया था। जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का हाइब्रिड आतंकवादी होने के नाते वो सीमा पार अपने पाकिस्तानी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा था। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।